टायर फटने से ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा होने से टला

भास्कर समाचार सेवा

धामपुर।बीती रात शेरकोट धामपुर नेशनल हाईवे 74 पर जैन पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर ट्राली का टायर फटने से ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और ट्रॉली में भरे चावल के कट्टे हाइवे पर बिखर गए।प्राप्त समाचार के अनुसार शेरकोट धामपुर नेशनल हाईवे 74 पर उस वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक ट्रैक्टर ट्राली का टायर फटने से ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और उसमे भरे चावल के कट्टे हाईवे पर बिखर गए।बता दे कि अफजलगढ़ की तरफ़ से आ रही एक ट्रैक्टर ट्राली धामपुर की तरफ जा रही थी। इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही शेरकोट जैन पेट्रोल पंप के सामने पहुंची तो ट्रैक्टर ट्राली का पिछला टायर फटने से ट्रॉली अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। जिस टाइम ट्राली पलटी उस समय हाइवे पर कोई नही था नही तो किसी की जान भी जा सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद ट्राली में भरे चावल के मालिक ने बताया ट्राली में खंडा चावल के कट्टे भरे हुए थे जो कि ठाकुरद्वारा से भर कर धामपुर जा रहे थे और ये खंडा चावल का आटा पिसता है। शेरकोट जैन पैट्रोल पंप के सामने रास्ते में ट्राली का पिछला टायर फटने से ये हादसा हुआ है। उन्होंने बताया हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नही हुई है। चालक परिचालक के मामूली सी चोट लगी है। जिसको फर्स्ट एड से ड्रेसिंग कर दी गई है। वही ईश्वर ने भी एक बड़ा हादसा टाल दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें