कानपुर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा की गई व्यापारी के ट्रक ड्राइवर की हत्या पर भड़के व्यापारी

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। कानपुर में जीएसटी अधिकारियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से बंधक बनाकर व्यापारी के ट्रक ड्राइवर बलवीर सिंह की गई हत्या पर शुक्रवार को व्यापारी व उद्यमी भड़क उठे। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यायल पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले) ने कहा राज्य जीएसटी अधिकारी व्यापरियों व उद्यमियों की गाड़ियों को अनावश्यक रूप से रास्ते में उगाही की नीयत से रोककर उत्पीड़न करते हैं। आर्थिक शोषण की मंशा पूरी न होने पर बिना कारण बताए गाड़ियों को भौतिक सत्यापन के नाम पर कई-कई दिनों तक रोके रखते है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कानपुर की इस घटना में शामिल सभी अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड कर उन्हें गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। मृतक ड्राइवर के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने, उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय एजेंसी द्वारा जांच कराए जाने व मुकदमा कराकर इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा की जानी चाहिए। जिससे मृतक के परिजनों को जल्द ही न्याय मिल सकें।
ज्ञापन देने वालों में संरक्षक विजेंद्र गर्ग (लोहे वाले), जिला उपाध्यक्ष संजय डावर, अंकुर गोयल, जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल, संगठन मंत्री नितिन गर्ग, जिला मंत्री मनीष सिंहल, जिला मीडिया प्रभारी दीपक बंसल, भारत गर्ग, विनोद थापर, यशपाल तनेजा शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें