
विधायक द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर व्यापारी हुए शांत
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद।कस्बा सिकन्द्राबाद में व्यापारियों ने नगर पालिका व खाद्य विभाग के छापों के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला।काफी सख्या में व्यापारी दनकौर रोड पर इक्कठा हुए।आरोप लगाया की खाद्य विभाग व नगर पालिका के कर्मचारी पॉलीथिन व सेंपिल के छापो के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे है।व्यापारियों ने दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर खाद्य विभाग, सफाई निरक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया, सूचना पर भारी पुलिस बल मोके पर पहुँच गया और व्यापारियों को समझाने के प्रयास में लग गया, लेकिन व्यापारी नगरपालिका के कर्मचारियों पर कार्यवाही पर अड़े रहे ।इसके बाद व्यापारी काफी संख्या में बड़े बाजार होते हुए हनुमान चोक पर पहुचे नगरपालिका के खिलाफ प्रदेशन करते रहे और आला अधिकारियों को मौके पर बुलाने की माग पर अड़े रहे ।व्यापारियों के आक्रोश की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह भी मौके पर पहुँच गये और व्यापारियों को समझाने के प्रयास में लग गये व्यापारियों के आक्रोश को देख नगरपालिका के ईओ व सफाई निरक्षक को मौके पर बुलाकर वार्ता की ओर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं करने उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की हिदायत दी। स्थानीय विधायक लक्ष्मी राज ने फोन पर खाद्य विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता की और कर्मचारियों द्वारा सिकंदराबाद में सेंपल भरने के नाम पर उत्पीड़न नहीं करने की हिदायत दी। जिसके बाद व्यापारी शांत हुए और वापस लौट गए। इटवा व्यापार मंडल के रविंद्र शर्मा ,मोहित, त्रवेश गुप्ता,नवीन राजपूत, पिंकी वोहरा, अरविंद दीक्षित, डॉ प्रदीप दीक्षित, नरेंद्र सैनी मौजूद रहे।