सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, पांच की मौत दो गंभीर घायल, एक की तलाश जारी

सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, पांच की मौत दो गंभीर घायल, एक की तलाश जारी

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

मुकेश शर्मा

सिकंदराबाद।कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में स्थित एक मकान में ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने सेआधा दर्जन से अधिक लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड, एनडीआरफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।


कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आशापुरी कॉलोनी में रियाजुद्दीन पुत्र मांगता उम्र लगभग 50 वर्ष का मकान है। सिराजुद्दीन की पत्नी रुखसाना बीमार चल रही थी ऑक्सीजन का सिलेंडर लगा हुआ था। सोमवार की देर शाम अचानक ऑक्सीजन का सिलेंडर फटने से मकान का लेटर फट गया जिससे पूरा परिवार मलबे दब गया। परिवार में 21 लोग बताएं जा रहे हैं रेस्क्यू कर सात लोगों को निकाल लिया गया है मौके पर जिलाधिकारी सीपी सिंह एसपी श्लोक कुमार एसपी सिटी शंकर प्रसाद एसडीएम रेनू को पूर्णिमा सिंह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि रतन सिंह समेत एनडीआरएफ की टीम फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है घटना स्थल पर नगर क्षेत्र के भारी भीड़ जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम घायलों को निकालने में लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें