हरियाणा में दर्दनाक हादसा, ट्रक-पिकअप की भिड़ंत में छह लोगों की मौत, 17 घायल

हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जींद में ट्रक और पिकअप की टक्‍कर में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास हुई। बताया जा रहा मृतक हरिद्वार से वापिस लौट रहे थे। सभी परिवार के मुखिया की मौत के बाद हरिद्वार से अस्थियां विसर्जित करके लौट रहे थे। मृतकों के शवों को जींद के अस्पताल में लाया गया है। वहीं घायल लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है। सभी हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के पास हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा आज सुबह जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव कंडेला के पास हादसा हुआ। ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार टक्‍कर हो गई। पिकअप सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि इसकी आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी।

तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी

हिसार जिले के गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल के निधन के बाद उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए गए थे। सभी लोग मंगलवार सुबह पिकअप से वापस घर आ रहे थे। गांव कंडेला लक्ष्य प्लांट के पास जींद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी।

मौके से ट्रक चालक फरार

हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद पुलिस को सूचना दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पाल के शव गृह में रखवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें