दुखद : अब नही रहे लोकतंत्र सेनानी जगदीश आर्य

पुलिस ने दी गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी अंतिम यात्रा मे भारी संख्या मे मौजूद रहे लोग
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) नगर के लोकतंत्र सेनानी एवं कपड़ा व्यवसायी जगदीश प्रसाद गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता का निधन रविवार को हो गया है । इनका जन्म पाँच जुलाई उन्नीस सौ चौवालीस को जरवल के मोहल्ला सराय में हुआ था । वे 75 वर्ष के थे । उन्होंने अपना सामाजिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से समाज सेवा में समर्पित कर दिया। गौ रक्षा आंदोलन में हिस्सा लेने के साथ ही 1971 में बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन में अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में गिरफ्तारी भी दी थी उन्होंने सन् 1975 में इमरजेंसी लगाये जाने पर विरोध किया जिसका परिणाम 21 सितंबर सन 1975 को उनको गिरफ्तार कर लिया गया लगभग 1 वर्ष डी आई आर में बंद होने के बाद रिहा किए गए इसके बाद लगातार संघ व सामाजिक कार्यों में उनका विशेष योगदान रहा।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकतंत्र सेनानी के चार पुत्र जिसमें बड़े लड़के डॉ विवेक कुमार व डॉ सुरेश कुमार केंद्रीय विद्यालय में प्रोफेसर हैं व डॉ मुकेश कुमार गुप्ता व डॉक्टर मुरली मनोहर गुप्ता व पूनम गुप्ता रुकमणी गुप्ता रानी गुप्ता कीर्ति गुप्ता हैं उक्त सभी लड़कों लड़कियों की शादी भी हो चुकी है। मुखाग्नि बड़े बेटे डॉ विवेक कुमार गुप्ता ने दी।
उनको 4 तोपों की सलामी नायब तहसीलदार विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसओ बृजेंद्र पटेल व चौकी इंचार्ज जरवल अभय सिंह ने सलामी देकर अंतिम विदाई की।
 इस मौके पर लोकतंत्र सेनानी के जिला अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ,जरवल नगर के लोकतंत्र सेनानी  प्रमोद कुमार गुप्ता,नवनीत कौशल ,बुध सागर गुप्ता लोकतंत्र सेनानी कैसरगंज, अजय सिंह ,गौरव वर्मा ,पवन वर्मा ,देशराज मोरिया, सूर्यमणि शुक्ला ,राजेश कुमार, प्रमोद कुमार कसौंधन ,कृष्ण मुरारी अग्रवाल, श्री ओम जयसवाल सहित भारी मात्रा में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें