भास्कर समाचार सेवा।
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सीकरी खुर्द के बाहर आज शाम गोली मारकर एक युवक कि हत्या कर दी गई वही हत्या का कारण पुरानी रंजिश होना बताया जा रहा है। मृतक के साथ पुत्र घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।
कलछीना निवासी रामकुमार उम्र करीब 50 वर्ष की गोली लगने से मृत्यु हो गई तथा मृतक के पुत्र को भी हथेली पर गोली लगी है जिनकी स्थिति सामान्य है। परिवार जनो तथा अन्य लोगो द्वारा ग्राम सीकरी खुर्द के रहने वाले जितेन्द्र तथा उसके परिवार के 04 अन्य लोगो पर हत्या का आरोप लगाया गया है
मौके पर पहुंचे विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त ग्रामीण का कहना है कि आज शाम गन शॉट कि सुचना प्राप्त हुई थी तत्काल मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा घायल पुत्र को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है वही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए रवाना की गई है । अतिशीघ्र सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।