मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू, 3 अनुपस्थित कर्मियों पर एफ.आई.आर. के निर्देश

प्रभारी जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण 

भास्कर ब्यूरो

अंबेडकर नगर। प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर अंबेडकर नगर में विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए हो रहे मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि मतदान अधिकारी/ पीठासीन अधिकारी अच्छे से प्रशिक्षण ले । जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, ईवीएम से पर्ची निकालने समेत अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के प्रथम दिन 3 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिसमें पहली पाली में 2(राजीव कुमार सिंह सहायक अध्यापक तथा अखिलेश कुमार फार्मासिस्ट) और दूसरे पाली में एक आदित्य कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक समेत कुल 03 अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित तीनों पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एफ. आई. आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट