महिला प्रधानों के सशक्तीकरण को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

ए एम एस संस्था के तीन दिवशीय प्रशिक्षण शिविर मे स्वावलंबन बनाने का पढ़ाया गया पाठ
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) जरवल विकास खंड के सभागार में महिला प्रधानों को एएमएस संस्था द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाकर  प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत ने किया।जरवल विकासखंड के सभागार में महिला ग्राम प्रधानों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सहायक विकास अधिकारी पंचायत जरवल अशोक श्रीवास्तव ने किया।
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन एएमएस संस्था के प्रशिक्षक विजय प्रताप यादव, राम राज मिश्र और माधव राज यादव ने महिला ग्राम प्रधानों को पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं का सशक्तिकरण, महिलाओं का नेतृत्व, महिलाओं के कानूनी अधिकार, बाल सुरक्षा, स्वयं सहायता समूह सड़क निर्माण , तालाब की खुदाई, शुष्क डेयरी फार्मिंग, प्रबंधन, ग्राम पंचायत के संपर्क, वित्तीय साक्षरता, ऑनलाइन सुरक्षा तथा  केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रोग्राम और योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमलेश कुमारी, सावित्री वर्मा ,ब्रम्हा वती, शीला देवी, संध्या देवी, अनीता, साधना,जामवन्ती, महेशा, सलमा, हसरातुल,बीना, सुमन, नीलम सहित तीन दर्जन महिला ग्राम प्रधान उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें