विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिले में सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए डे नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

बिजनौर।मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा को जिले में सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए डे नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य ध्येय विकसित भारत का निर्माण करना है, जिसमें हर नागरिक को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ना और उन्हें लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना है।उन्होंने कहा कि यह अनूठी यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार कर दिया गया है, सभी डे नोडल अधिकारी मोबाइल वैन के साथ अपने उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों की विकास खंड और तिथि वार ड्यूटी निर्धारित की गई है, सभी कार्मिक उक्त अवधि में संपूर्ण दिन मोबाइल वैन के साथ मौजूद रहे और इस दौरान सभी गतिविधियों के फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी सहित अन्य कार्यक्रमों की कार्यवाही viksitbhsratsankalp.gob.in पोर्टल पर अपलोड का करना सुनिश्चित करें जिसकी यूजर आईडी एवं पासवर्ड उनको उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का दक्षता के साथ निर्वहन करने के लिए प्रशिक्षण को ध्यानपूर्वक ग्रहण करें और यदि कोई शंका या दुविधा किसी कार्यों को समझने में हो रही है तो मौके पर ही मास्टर ट्रेनर से उसका समाधान करा लें।कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर ज्ञानेश्वर तिवारी द्वारा उपस्थिति डे नोडल अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराते हुए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी श्रीमती रचना गुप्ता तथा सभी डे नोडल अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें