बस्ती में ट्रांसफार्मर हुआ खराब, अंधेरे में डूबा गांव

विक्रमजोत /बस्ती। विद्युत उपकेंद्र फूलडीह  अंतर्गत नयीदुनिया गांव का ट्रांसफार्मर विगत् एक सप्ताह से खराब है जिसके चलते पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। वहीं मजबूरन लोगों को डीजल इंजन के सहारे अपने खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है।  33/11विद्युत  उपकेंद्र फूलडीह से समूचे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जाती है लेकिन मामूली फाल्ट के चलते आए दिन तमाम गावों मे विद्युत  आपूर्ति बाधित रहती है।जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।नयीदुनिया गांव में जय किशन यादव के घर के पास लगा ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से खराब हो जाने के कारण समूचे गांव की विद्युत  आपूर्ति बन्द है। जिसके चलते शाम ढलते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है। 

लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत मोबाइल चार्ज करने में हो रही है मोबाइल चार्ज न होने से लोगों का देश दुनिया से संपर्क कटा हुआ है।एक दूसरे से संपर्क नहीं हो पा रहा है। तो  लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण महज शो पीस बनकर रह गई है।लोगों का आरोप है कि जब भी समस्या आती है तो ठीक करने में बिभाग को कई कई दिन लग जाते हैं ।ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग किया  है।इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई के मोबाइल नंबर 9453047459 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।खबर लिखे जाने तक विद्दुत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें