परिवाहन विभाग द्वारा सड़क यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया

भास्कर समाचार सेवा सहारनपुर। जनपद में परिवाहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 4 फरवरी तक मनाये जाने के सम्बन्ध में जनता के प्रति जागरूकता लाने के लिये ,ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चलते समय हेलमेट न लगाने व सीट बैल्ट न लगाने वालो पर बड़ी कार्यवाही की गई,जिसमे बाईक चलते समय हेलमेट न लगाने वाले 56, कार चलाते समय सीट बैल का इस्तेमाल न करने वाले 26, ओवर लोड से भरे 12 वाहन, एंव बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर के 11 वाहनो के चालान काटकर बड़ी कार्यवाही की गई,परिवाहन विभाग अधिकारी राम प्रकाश मिश्रा व सहायक परिवाहन अधिकारी महेंदर बाबू गुप्ता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार परिवाहन विभाग द्वारा उपरोक्त कार्यवाही में 5.68 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया,इसी क्रम में परिवाहन चालक व परिचालको को भी नशा न करने की सख्ती से हिदायत देते हुए यातायात नियमो का पूर्ण से पालन करने व नियमित अनुसार स्पीड पर वाहन चलाने जेसी बताओ की हिदायत दी गई,इसी क्रम में परिवाहन विभाग के सभी अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानो पर सडको पर खड़े वाहनों को लेकर भी यातायात नियमो से जागरूक करते हुए कहा गया शहर में जाम जैसी समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि वाहन पार्किंग में ही खड़ा करे जिससे शहर को जाम से बचाया जा सके, इस अभियान में खेमचन्द पांडेय यात्री मालकर अधिकारी व समस्त परिवाहन कर्मचारी मौजूद रहे