रोडबेज बसों में सफर करना अब लोगों के लिए बना मुसीबत

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। रोडबेज बसों में सफर करना अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। रोडबेज बस कभी भी खराब होकर सफर में आपको यात्रा के दौरान धोखा दे सकती है। परिवहन विभाग द्वारा बसों की ओवरहॉलिंग नही कराई जा रही है। जिसके चलते बस रास्ते में ही यात्रियों को धोखा दे देती है। रोडबेज बस के खराब होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । बता दें कि रविवार की दोपहर को अतरौली डिपो की एक रोडबेज बस एटा से अलीगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस सिकंदराराव के रोडबेज बस स्टेण्ड पर पहुँची। उसी दौरान बस चलते चलते बन्द हो गई। बस के चालक द्वारा बस को चालू करने का काफी प्रयास किया गया। किन्तु बस चालू नही हुई। बस के बन्द होने के बाद बस में सवार यात्री परेशान होने लगे। बस के स्टार्ट न होने पर यात्री बस से नीचे उतर गए। बस खराब होने पर भीषण गर्मी में यात्रियों का हाल बेहाल हो गया। और यात्री बेहद परेशान नजर आए। बाद में बस के परिचालक ने यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर किया। तब कही जाकर यात्री अपने गतंव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान बस के खराब होने पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन