भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और सभी देशवासियों के प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्वतंत्र सुभाष संघ के अध्यक्ष प्रदीप डेजी और लाला मग्धू शरण सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक अनंत कुमार अग्रवाल के संयुक्त नेतृत्व में विद्यालय परिसर की सुभाष वाटिका में स्थापित सुभाष जी की प्रतिमा पर संघ के सदस्यों, विद्यालय के पदाधिकारियों,सदस्यों, प्रधानाचार्य, अध्यापकों और शहर के गणमान्य लोगों ने माला पहनाकर और पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि प्रदान की । तत्पश्चात लाला मग्धू शरण सरस्वती विद्या मंदिर, साहू छजमल दास सरस्वती विद्या मंदिर एवं निर्मला गोकुल सरस्वती विद्या मंदिर के सैकड़ों बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर देशभक्ति के तरानों के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक शोभायात्रा पथ प्रदर्शन के रूप में निकाली गई । सुभाष जी के रूप में घोड़े पर विराजमान विद्यालय का छात्र कार्तिक शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा । कई स्थानों पर लोगों ने सुभाष जी को माला पहनाकर और पुष्प अर्पित करके अपनी भावनाएं व्यक्त कीं । शोभा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन, जगन्नाथ चौराहा, कल्लूगंज, चौक बाजार, सेवाराम होते हुए कल्लूगंज में साहू छजमल दास सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में समाप्त हुई। जहां बच्चों को और अतिथियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया । पूरे आयोजन में अरुण कुमार गहलौत, ओमप्रकाश गोयल, अंकुर गोयल, नवनीत चतुर्वेदी, हेमंत अग्रवाल, संदीप तायल, पूनम वर्मा, संतोष गुप्ता, विकास कश्यप, जितेंद्र जी, बृज गोपाल जी, नरेंद्र पाल एवं मनोज शर्मा आदि विशेष रूप से शामिल रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार तोमर एवं अध्यापक गण संजीव कुमार, लौलीन कुमार, शशि कुमार, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार, अजय कुमार, तेजराम, दुष्यंत कुमार, ममता वर्मा, रजनी एवं शालू का विशेष योगदान रहा। पूरे आयोजन का सुंदर संचालन प्रदीप डेजी ने किया ।
खबरें और भी हैं...
बिहार के 42वें राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान
देश, बड़ी खबर