श्मशान घाट हादसे में जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । श्मशान हादसे में जान गंवाने वालों को नगर में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें पीड़ित परिवारों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में नगर के लोगों महिलाओं बच्चों ने भाग लिया ।पीड़ित परिजन हमें न्याय दो वादे पूरे करो के नारे लगाते हुए बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन तक पहुंचे ।और यहां 2 ,मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई 3, जनवरी 2021 ,को मृतक जय राम का अंतिम संस्कार कराने गए लोगों के ऊपर उखलारसी श्मशान घाट में पालिका द्वारा बनाए गए प्रार्थना स्थल की छत गिरने से 25, लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा दर्जनों घायल हो गए थे। पीड़ित परिजनों का कहना है कि उन्हें अभी तक सरकार की तरफ से घोषित नौकरी शिक्षा मकान आदि कुछ नहीं मिला। तथा इतने लोगों की जान लेने वाले दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई यह तक सरकार की ओर से जानकारी नहीं दी गई मार्च में नगर के अन्य लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए उन्होंने भी कहा कि सरकार पीड़ितों की सुध ले लोगों बताया कि वह पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट