बाँदा टांडा हाइवे में ट्रक बना आग का गोला

भास्कर ब्यूरो

बहुआ/फतेहपुर। सिधांव गांव के नजदीक बाँदा टांडा हाईवे पर अचानक चलते ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने ट्रक से छलांग लगा अपनी जान बचाई। जैसे तैसे लोगों ने पास में लगे समरसेबल से पानी डालकर आग की लपटों पर काबू पाया। जब तक आग बुझती, ट्रक जल गया था। आग लगने का कारण गर्मी की वजह बताई जा रही है। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।

बता दें कि सोमवार के दिन कोर्राकनक की खदान से मोरंग लोडकर डंपर फतेहपुर की और जा रहा था। जैसे ही ट्रक सिधांव गांव के समीप पहुंचा तो रोड के ऊपर लटक रहे तारों के टकराने पर हुई शार्ट सर्किट की चिंगारी के जद में आ गया। जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा, जैसे तैसे डम्फर चालक दिलीप कुमार निवासी पखरौली थाना गाजीपुर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने पास में लगे सबमर्सिबल पम्प से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि लगी आग से किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ। अफरातफरी के माहौल के चलते हाईवे में 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना जैसे ही दतौली पुलिस को मिली तो भगवान बक्स सिंह व उनके हमराही घटनास्थल पर पंहुचे और नुकसान का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मौके पर लगे जाम को खुलवाया तब जाकर कहीं यातायात बहाल हो पाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें