ट्रक ने जुगाड़ में मारी पीछे से टक्कर, जुगाड़ के हवा में उड़े प्रखच्चे, मां-बेटी व भांजी की मोके पर हुई दर्दनाक मौत

भास्कर समाचार सेवा।

बागपत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709 बी पर सिसाना गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम एक ट्रक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। जिससे जुगाड़ में सवार महिला स्वाति (24), बेटी रिया (6), महिला की भांजी जाहनवी (एक साल) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। महिला का पति राजा, बेटा विराज, नन्द शालू गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल आपको बता दे की मृतक मुलरूप से खामपुर लुहारी का रहने वाला है। पीड़ित राजा अपने परिवार के साथ नौरोजपुर में आदेश नाम मालिक के भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करता है। इसके साथ बहन शालू का परिवार भी ईंट भट्ठे पर ही काम करता है और यह सभी निवाड़ा में पूर्व प्रधान रिफाकत के एक मकान में किराये पर रहकर अपना जीवन यापन कर रहें थे। खुब्बीपुर निवाड़ा में ही राजा के मकान का निर्माण भी चल रहा है। बताया गया कि राजा को बृहस्पतिवार को उल्टी-दस्त हो रहे थे।

जिसको परिवार के लोग जुगाड़ में बैठाकर सिसाना में चिकित्सक के यहां लेकर जा रहे थे लेकिन सिसाना गांव में पहुंचते ही बड़ौत की तरफ से तेज गति से आए ट्रक ने पीछे से जुगाड़ में टक्कर मार दी, जिससे जुगाड़ के परखच्चे हवा मे उड़ गए। ट्रक चालक जुगाड़ मे टक्कर मारने के बाद ट्रक को लेकर भागने लगा तो लोगों ने उसका पीछा करके बागपत शहर के राष्ट्र वंदना चौक पर पकड़ लिया। जहां लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और उसे पुलिस को सौंप दिया। चालक ने अपना नाम नरेश निवासी मोहनपुरा राजस्थान बताया है। लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक शराब पिए हुए था। वहीं पुलिस ने राजा, विराज, शालू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुये उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पुलिस ने राजा के पैतृक गांव खानपुर लुहारी में दी मौके पर पहुंचे काफी संख्या में ग्रामीण।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें