मूर्ति विसर्जित करने जा रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ा ट्रक, तीन की हुयी दर्दनाक मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। टाटा 409 में सवार होकर दुर्गा माता की मूर्ति हरिद्वार गंगा में विसर्जित करने जा रहे श्रदालुओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला। सड़क हादसे में तीन श्रदालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर हुआ। पुलिस ने बताया कि अमित कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी हर्ष विहार दिल्ली अपनी गाड़ी टाटा 409 से लोनी गाजियाबाद से दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के लिए हरिद्वार जा रहा था। उसके साथ उसका किराएदार कमल पुत्र बालकिशन निवासी खानपुर मोड लोनी अपने परिवार व पड़ोसी के साथ गाड़ी में बैठकर जा रहे थे। जब वे मोदीपुरम क्षेत्र के पल्हेड़ा फ्लाईओवर के पास पंहुचे, तभी टाटा 409 का टायर फट गया। टायर फटने से अमित ने टाटा 409 को साइड में खड़ा कर दिया और टायर बदलने लगा। घटनाक्रम के अनुसार, तभी तेजी से आए ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। 
इस दर्दनाक हादसे में सोनू पुत्र बालकिशन, जयप्रकाश पुत्र कालीचरण व मनोज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना में अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक योगेंद्र सिंह पुत्र बालेश्वर सिंह निवासी ग्राम बदनपुर यादव थाना किशनी जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें