टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने परफेक्शन के लिये जानी जाती है, एक्ट्रेस इन दिनों टीवी रिएलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं, इस शो में रुबीना एक से बढकर एक शानदार परफॉरमेंस दे रही है, हालांकि इसके लिये वो बैकस्टेज काफी मेहनत कर रही हैं, अब एक्ट्रेस का रिहर्सल करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद साफ है कि वो इस शो के लिये कितनी कड़ी मेहनत कर रही है, यहां तक कि रुबीना ने अपना जान तक जोखिम में डाल दी है।
रुबीना का वीडियो वायरल
सामने आये इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि दो ट्रेनर्स की मौजूदगी में एक्ट्रेस खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है, इस दौरान उनका बैलेंस बिगड़ जाता है, और वो गिर जाती है, किन उनके ट्रेनर उन्हें किसी तरह संभाल लेते हैं, वीडियो को देखने के बाद साफ है कि जरा सी चूक उन्हें भारी पड़ सकता है, उनके साथ गंभीर हादसा होते-होते बचा है।
अब रुबीना दिलैक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, फैंस उनकी सलामती के लिये भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं, साथ ही एक्ट्रेस से आगे सावधानी बरतने की सलाह भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram
रिएलिटी शो में मचा चुकी है धूम
आपको बता दें कि रुबीना दिलैक पहले भी रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं, बिग बॉस-14 में उन्होने खूब सुर्खियां बटोरी थी, उनके एटिट्यूड को लेकर वो कईयों के निशाने पर हमेशा रही, लेकिन जैसी थी, वैसा ही खेली, आखिरकार शो जीतकर बाहर आई, वहीं इसके बाद वो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई, जहां उन्होने अपने डर का सामना किया, और अब वो आ पहुंची है झलक दिखला जा के।