सरसों की हेराफेरी कर 17 लाख रुपये में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

उदी इटावा। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना पछायगांव पुलिस द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एटा मंडी से सरसों को लाकर हेराफेरी कर 17 लाख रुपये में बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष पछायगांव द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कोरी कुआ चौकी, आगरा बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जनपद एटा मंडी से सरसों से भरे ट्रक को लाकर हेराफेरी कर बेचने वाले दो व्यक्ति वैगनार कार में आगरा की तरफ से आ रहे हैं जिनके पीछे एक ट्रक भी आ रहा है जिसमें कुछ खाली बोरे है।। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आगरा बार्डर पर संघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद वाह जैतपुरा की तरफ से एक वैगनार कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा कार चालक को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर वैगनार कार चालक कार को पुरा मुरौंग की ओर मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर कार व उसमें सवार दो लोगों राघवेन्द्र सिंह उर्फ मौनू तोमर उर्फ बजरंगी पुत्र रामसजीवन सिंह निवासी ग्राम उदी मोड चकरनगर रोड बढपुरा, जितेन्द्र सिंह चौहान उर्फ जेपी पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम बेरनी थाना जलेसर एटा को पुरा मुरौंग मोड पर ही पकड लिया तभी पीछे से आ रहे ट्रक चालक द्वारा पुलिस और अपनी वैगनार कार को खडा देखकर ट्रक को सडक किनारे खडा कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ लाख उन्तीस हजार चार सौ रुपये, फर्जी नम्बर प्लेट लगा एक ट्रक 14 चक्का, 532 खाली बोरे टाट के तथा एक भरा हुआ बोरा सरसों का, एक तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक वैगनार बिना कागजात बरामद किए। इस सफलता में बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष पछांयगाँव, उप निरीक्षक सुमेश चन्द्र, का. शैलेन्द्र कुमार, का. कृष्ण कुमार, का. कार्तिक कुमार, का. विपिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें