भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेडा पुलिस ने नाबालिग बच्चे की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से आलाकत्ल ब्लेड आदि सामान बरामद किया गया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिखेडा पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में फरार दो आरोपियों को ग्राम खेड़ी विरान से गिरफ्तार किया गया तथा घटनास्थल से आलाकत्ल ब्लेड आदि सामान बरामद किया। गुरुवार को शिकायतकर्ता पिता सुनील कुमार पुत्र मित्तरपाल निवासी ग्राम मेघाखेड़ी थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस को सूचना दी कि मेरी पत्नी 05 वर्षीय बच्चे विशाल के साथ अपने मायके खेडी विरान गयी हुई थी और आज मेरे 05 वर्षीय बच्चे का शव ग्राम खेडीविरान के जंगल में मिला है। सूचना पर एसएसपी अभिषेक सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ नई मण्डी रूपाली राव सहित सिखेडा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं फिल्ड यूनिट/फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए। घटना के सम्बन्ध में थाना सिखेडा पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। गुरुवार को ही थाना सिखेडा पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी अजय उर्फ नाटी पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेड़ीविरान थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर, निर्दोष पुत्र गुलाब निवासी ग्राम खेड़ीविरान थाना सिखेड़ा, मुजफ्फरनगर है।पूछताछ के दौरान आरोपी अजय उर्फ नाथी ने बताया कि उसका घर व मृतक बच्चे विशाल के नाना का घर पड़ोस में है। मृतक विशाल अपने नाना के घर आया हुआ था। गुरुवार को को उन दो लोगो ने टॉफी खिलाने की बात कहकर 05 वर्षीय बच्चे विशाल को अपने पास बुलाया तथा गलत काम करने की नियत से उसे ले गये थें। बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो हम लोग डर गये और बच्चा घर जाकर यह बात न बता दे इस वजह से उन्होनें बच्चे की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। बच्चे के परिवारजनों को शक ने हो इसके लिए वह दोनों बच्चे के घर गये और बच्चे के परिजनो के साथ बच्चे को तलाश करने लगे।