
थाना रसूलपुर क्षेत्र खंजापुर नई आबादी स्थित एसएसजीएम पब्लिक स्कूल में बीती रात का मामला
एसपी सिटी ने दी जानकारी, चार पुलिस टीमों का हुआ था गठन, दो आरोपी भी पकड़े
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद-थाना रसूलपुर क्षेत्र खंजापुर नई आबादी स्थित एसएसजीएम पब्लिक स्कूल में बीती रात हुये एनुअल फंक्षन के दौरान अपनी बुआ संग आई ढाई वर्ष की बच्ची वहां से गायब हो गई। जिस पर परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना देकर अपहरण का मुकदमा पंजीेकृत कराया, बच्ची को एसएसपी के निर्देषन में गठित चार पुलिस टीमों ने अल्प समय में ही बरामद कर लिया, उसका मेडिकल कराया गया, बताया वह पूर्णत स्वस्थ है मामले में दो आरोपी युवक भी गिरफतार किये गये।
मामले को लेकर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि कल एक स्कूल में एनुअल फंक्षन था जिसमें एक बच्ची अपनी बुआ के साथ फंक्षन में गई थी, इस दौरान वह फंक्षन से गायब हो गई। तत्काल रसूलपुर पुलिस को सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस ने सुसगंत धाराओं में अभियोेग पंजीकृत कर लिया, पुलिस ने सुसगंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। चार टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने अल्प समय में बच्ची को बरामद कर लिया, दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। उसका मेडिकल कराया गया वह पूरी तरह स्वस्थ है। इन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही करेगी। फिरोजाबाद पुलिस महिला अपराधों के प्रति पूरी तरह सचेत है।