मेदांता सहित कई बड़े अस्पतालों में इलाज के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

लखनऊ। साइबर अपराध शाखा की टीम और आलमबाग थाना की सयुंक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो अन्तरराष्ट्रीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक चर्चित हॉस्पिटल में इलाज के लिए डॉक्टरों से इलाज के लिए समय व मिलवाने के नाम पर ठगी करते थे।

सयुंक्त पुलिस आयुक्त अपराध निलाब्जा चौधरी ने बताया कि दो शातिर अपराधियों को साइबर अपराध शाखा ने पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सुल्तानपुर निवासी रामसूरत निषाद और अयोध्या निवासी श्याम प्रसाद के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके पास से दस हजार रुपये और दो मोबाइल बरामद किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि उनका एक साथी झारखंड में है। उसने मेदांता सहित कई बड़े हॉस्पिटलों के नाम परे फर्जी वेबसाइट बनायी है। जब कोई व्यक्ति उस अस्पताल में इलाज के लिए अपाइंटमेंट लेने के लिए वेबसाइट के जरिए सम्पर्क करता है, तो उनके द्वारा आवेदक से खाते की जानकारी लेकर अवैध रूप से धन स्थान्तरित कर लिया जाता है। वह रकम हमारे द्वारा जनसेवा केन्द्र, पेट्रोल पम्प के क्यूआर कोड पर भेज दिया जाता है। हम लोग अपनी मजबूरी बताकर पेट्रोल पम्प एवं जनसेवा केन्द्रों से पैसा ले लेते हैं। इसमें अपना हिस्सा बांटकर बाकी का रकम झारखंड भेज देते हैं।

श्री चौधरी ने बताया कि ठगी के शिकार पीड़ित ने बीते दिनों आलमबाग थाने में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह भी इनके द्वारा संचालित वेबसाइट में फंस गया था। इसके बाद उसके खाते से करीब 60 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। इसी तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम सेल ने जांच की और घटना का खुलासा किया। अभियुक्तों के साथी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।