

भास्कर समाचार सेवा साहिबाबाद।थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच में हुई सशस्त्र मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों का तीसरा साथी भागने में कामयाब रहा।
एसीपी साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ बदमाश अपराध करने के इरादे से आने वाले हैं। इस सूचना को सही मानते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग शुरू की हुई थी। बाद में तीन बदमाशों को एक बाइक पर नाग गेट करहैड़ा रोड से गुजरते देखा तो उन्हें बाइक रोकने के लिए कहा गया। लेकिन बदमाशों ने बाइक तेजी से राजीव कालोनी की ओर दौड़ा दी। जहां पुलिस पार्टी ने बदमाशों का पीछा किया मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाशों की बाइक राजीव कॉलोनी अनबैलेंस हो जाने की वजह से गिर गई। बदमाशों ने पुलिस पार्टी से घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान लेने के इरादे गोली चलाई। जवाबी कार्यवाही में पुलिस की एक गोली एक बदमाश के बाएं पैर में लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दूसरे बदमाश को घेर कर पकड़ लिया गया ।लेकिन तीसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा। भागे हुए बदमाश का नाम आसिफ पुत्र हुसैन निवासी जयपाल चौक नाले के पास शहीद नगर है तथा वह यहां किराए पर रहता है। पकड़े गए बदमाशों में एक राजू उर्फ अकील पुत्र इस्लाम निवासी बी44 गली नंबर 3 शहीद नगर है जिसे गोली लगी है तथा दूसरा फरदीन पुत्र राजू निवासी जयपाल चौक नाले के पास शहीद नगर है।यह किराए के मकान में रहता है। थानाध्यक्ष साहिबाबाद सचिन मलिक ने बताया कि यह बदमाश बंजारा गैंग के सदस्य हैं तथा थाना साहिबाबाद क्षेत्र के दो अपराधिक मामलों में वांछित अभियुक्त हैं।जिनमें राजू उर्फ अकील पर दर्जनों अभियोग पंजीकृत हैं ,जिनमें अधिकतर नकाब जनी चोरी के हैं।