
औरैया। पीएनबी फफूंद शाखा में किसाने की जमीन को बंधक बनाकर
लाखों रूपये लोन कराकर निकालने के मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर और
रिटायर्ड सहायक मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। फफूंद कस्बे के
मोहल्ला चमनगंज निवासी किसान विजय नारायण राठौर ने आरोपियों के
ऊपर एक साल पहले मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि
मार्च 2019 में जब उसने ग्राम मौजा मिलकपुर में स्थित अपनी जमीन का
इंतखाब निकलवाया तो उसे पता चला कि 15 नवंबर 2018 से ही उसकी
जमीन एक लाख 29 हजार रुपये पर पीएनबी बहादुरपुर ऊंचा शाखा में बंधक
है।
किसान के अनुसार उसने जब कोई ऋण नहीं लिया तो फिर उसकी
जमीन कैसे बंधक हो गई। इस पर वह तत्कालीन मैनेजर जय नारायण व
अन्य बैंक कर्मियों से इस बावत जानकारी करने जब बैंक पहुंचा तो बैंक
मैनेजर व कर्मचारियों ने उस पर उल्टा ही आरोप मढ़ दिया। इस मामले में
पीड़ित किसान ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बैंक मैनेजर के
खिलाफ कर्मचारियों के साथ मिलकर फर्जी आईडी व व्यक्ति का सहारा
लेकर गलत तरीके से उसकी जमीन को बैंक में बंधक बनाकर रुपये
निकालने का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस
मामले में छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने एक साल तक चली जांच के बाद
मंगलवार को पीएनबी शाखा ऊंचा के आरोपी तत्कालीन शाखा प्रबंधक जय
नारायण व सहायक शाखा प्रबंधक अनिल कुमार को कसबे के मोहल्ला
वर्कीटोला में चाय पीते हुए गिरफ्तार कर लिया। सीओ कमलेश नरायन
पाण्डेय ने बताया कि बैंक मैनेजर पर ऐसे मामलों में बैंक द्वारा जांच की जा
रही है और असिस्टेंट मैनेजर को भी इस मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद
उसी समय अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा चुकी है। दोनो ही शातिर किस्म के
जालसाज है।