पोषण पुनर्वास केंद्र बहराइच में भर्ती हुए दो बच्चे स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

सीडीपीओ ने घर जाकर जाना बच्चों का हाल

चित्र परिचय : पोषण पुनर्वास केंद्र से लौटे बच्चे के घर मौजूद सीडीपीओ नवाबगंज

नानपारा तहसील/बहराइच। प्रदेश सरकार की कुपोषण को दूर करने की नीति के तहत जनपद बहराइच में पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित है इस केंद्र पर जनपद से अति कुपोषित चिन्हित बच्चों  (सैम/मैम) को 14 दिन तक निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था के साथ उनके खानपान की भी निशुल्क व्यवस्था है। इस दौरान 14 दिनों तक उनके अभिभावकों को भी एक स्वीकृत भत्ता दिया जाता है। बाल विकास परियोजना नवाबगंज अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शंकरपुर में चिन्हित दो बच्चों शिखा व रजनी को बीते 07 नवम्बर को उक्त पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था।

जहां से दोनों बच्चे बीते 24 नवंबर को पूर्णतया स्वस्थ होकर अपने घर आ गए और अपने परिवार के साथ मिले। सूचना पाकर बाल विकास परियोजना अधिकारी नवाबगंज जिया श्याम जी ने मुख्य सेविका व क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ बच्चों के घर जाकर बच्चों का हालचाल लिया तथा प्रत्येक 15 दिन पर बच्चों को पुनर्वास केंद्र में दिखाने के लिए प्रेरित करते हुए स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया। मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं आंगनवाडी कार्यकत्री को बराबर फॉलोअप का निर्देश भी दिया।