पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा।
मिलक/रामपुर। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गौ तस्करों को रंगे हाथों मुठभेड़ में दबोच लिया जिसमें एक के पैर गोली लग गई जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया इसके अलावा दो गौ तस्कर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली मिलक पुलिस को बुधवार की रात को सूचना मिली की क्षेत्र के ग्राम लखीमपुर बिशनू के जंगलों में गौ तस्कर गौकशी करने जा रहे हैं सूचना मिलते ही पुलिस जंगलों में पहुंच गई और तलाशी शुरू कर दी। सामने से बाइक पर आ रहे जब दो व्यक्तियों को चेकिंग के लिए रोका गया तो दोनों घबरा गये और बाइक मोड़कर भागने लगे और अपने बचाव के लिए पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर कर दिया जिसके परिणामस्वरूप नाजिम पुत्र आरिफ निवासी मोहल्ला नसीराबाद मिलक रामपुर के पैर में गोली लग गई तथा दूसरे को पुलिस ने
दबोच लिया दूसरे का नाम राजिन पुत्र नद्दा निवासी मोहल्ला नसीराबाद मिलक रामपुर है। पुलिस ने दोनों से जब पूछताछ की तो दोनों ने गौकशी की घटना के बारे में स्वीकार किया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जिसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों के पास से गौकशी करने के उपकरण भी मिले हैं।
दोनों के खिलाफ मिलक कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 324/24 धारा 109 बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी धन्नजय सिंह, उ.नि. योगेन्द्र सिंह, उ.नि.पंकज कुमार, उ.नि.श्रीकांत सत्यार्थी, हे. का. जागेश सिंह, का.सिद्धांत भुल्लर, का.जितेन्द्र कुमार, का. सरफराज शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें