
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा नगर पालिका परिषद टूंडला के अध्यक्ष नेत्रपाल बाल्मिक के नेतृत्व में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन 16 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका मैदान में किया गया।
नगर पालिका परिषद टूंडला में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश शाखा नगर पालिका परिषद टूंडला के कर्मचारियों ने 16 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने थोड़े सूची न्याय उचित मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के साथ काम बंद हड़ताल की जाएगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में संतोष कुमार, निहाल सिंह, फूलवती, उर्मिला देवी, अर्जुन सिंह, अजयराज दीक्षित, पवन कुमार जैन, मिथुन कुमार, दामोदर सिंह, मुकेश कुमार बाल्मीकि, प्रताप सिंह, कमला देवी, राधा देवी, अरविंद कुमार, प्रदीप, फौरन सिंह,अमरदीप चौहान, नेत्रपाल बाल्मीकि,संजीव सिंह के अलावा बड़ी संख्या में कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।