
श्रद्धालुओं के झगड़े की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन। ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शनार्थ आए श्रद्धालु आगे निकलने की होड़ में आपस में भिड़ गए। श्रद्धालुओं की आपसी मारपीट से मंदिर मार्ग जंग के मैदान में बदल गया। पुलिस के बीच बचाव के बाबजूद काफी देर तक हंगामा होता रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है, कि सोमवार की शाम मंदिर प्रवेश के गेट नंबर तीन से पहले भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी थी। इसी बीच भीड़ के दबाब में आगे निकलने को लेकर जयपुर निवासी मोहित गुर्जर और आयन सेन निवासी कोलकाता के बीच बहस होने लगी। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। मोहित के साथ आई वृद्धा धनवीरी, सोनम और प्रियंका भी धक्का लगने से गिर गई। उधर आयन सेन के साथ मौजूद सोमनाथ भी मारपीट में शामिल हो गए। बेरिकेडिंग पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव का भरकस प्रयास किया। मंदिर मार्ग पर हुई इस मारपीट से अन्य श्रद्धालुओं में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। बांके बिहारी मंदिर चौकी से पुलिसबल आ जाने पर स्थिति सामान्य हो सकी। इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।