उन्नाव में हुई दो घटनाएं : बीमारी से तंग आकर विवाहिता ने लगाई फांसी, अधिक शराब पीने युवक की मौत

हसनगंज उन्नाव।स्थानीय कोतवाली के बगल में बीती रात में युवक ने अधिक शराब पीने ठंड लग जाने के बाद कमरा बंद कर सोते ही मौत हो गई।दोपहर में परिजनो ने नव वर्ष के दिन दोपहर बाद कमरा खोला तो चारपाई पर शव पडा देख हडकम्प मच गया।


शुक्रवार नव वर्ष 2021 की चारो तरफ बधाई देने का सिलसिला चल रहा था तभी स्थानीय हसनगंज कोतवाली के बगल में ही स्वर्गीय लालचंद्र का लडका मोहित 20 वर्ष गुरूवार देर रात तक शराब पीकर नशे में घरआया और अपने कमरे में जाकर चारपाई पर लेट गया और नव वर्ष को दोपहर बाद भाई के बाहर न आने पर बडे भाई ने कमरा खोलकर देखा तो चारपाई पर शव पडा देख हडकम्प मच गया ।परिजन आनन फानन नशे की हालत में ठंड अधिक लग जाने से मौत मानकर अंतिम संस्कार कर दिया।लेकिन दुकानो व चौराहे पर अधिक शराब पीने से ठंड लग जाने से मौत होने की चर्चा करते रहे।उधर स्थानीय पुलिस घटना से अंजान बनी रही।

उधर दूसरी घटना स्थानीय कोतवाली के खडजे रोड पर विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर पंखे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर दी ।परिजनो की सूचना पर पुलिस ने शव को कबजे में लेकर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।
स्थानीय हसनगंज कोतवाली के खंडजे पर रहने वाले अमित कुमार उरफ सुधीर की पत्नी आरती28 वर्ष गुरूवार को परिजनो व बच्चो के सोने के बाद बीमारी से तंग आकर कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी।


विवाहिता के मायके व ससुराली जनो के ध्दारा किसी तरह का कोई लडाई झगडा न होना स्वीकार किया तथा मृतका के पिता ने बीमारी से ऊबकर ऐसा लडकी के द्धारा कदम उठाने की बात कही।उधर पति अमित बीते 21 दिसम्बर को ही बहरीन से वापस घर आया था।लेकिन उसके बाद भी 31 दिसम्बर की रात में विवाहिता ने बीमारी से तंग आकर जीवन लीला समाप्त कर दी।मृतका के पीछे एक लडका व दो लडकियां थी।जिनका रो रो कर बुरा हाल है।