डायरिया से दो मासूमों की मौत, कई बीमार स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

दैनिक भास्कर/बॉबी ठाकुर
कासगंज। जनपद के पटियाली कस्बा में मोहल्ला चौक व व्रत्याना में दो मासूमों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतक बच्चो के परिजनों एवं पास पड़ोसियों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं वितरित की।
बता दें कि मोहल्ला व्रत्याना निवासी शिव सागर के 2 वर्षीय पुत्र देवराज को डायरिया की शिकायत हुई। जिसके बाद परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया। लाभ न मिलने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। वहीं मोहल्ला चौक निवासी लक्ष्मण का तीन वर्षीय बेटा जिगर को उल्टी दस्त होने लगे। लक्ष्मण निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गया लाभ न मिलने पर गंजडुंडवारा ले गया। स्वास्थ्य लाभ के बाद बच्चे को घर ले आया। अचानक दोबारा हालत बिगड़ने के बाद जिगर की मौत हो गई। दोनो ही परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं मोहल्ला चौक निवासी कमल के तीन वर्षीय पुत्र यश की भी डायरिया के चलते हालत बिगड़ गई। जिसका उपचार कासगंज निजी चिकित्सालय चल रहा है। सूचना पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाँच के बाद 16 बच्चो को दवाएं वितरित की। जिसमें पांच बच्चे डायरिया से ग्रस्त थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें