भास्कर समाचार सेवा।
मवाना। मेरठ-पौडी हाईवे स्थित इंचौली थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव फिटकरी टायर फैक्ट्री में अचानक मंगलवार सुबह टायर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन एवं पुलिस मौके पर पहुंची और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। बड़ा हादसा होने की जानकारी मिलते ही डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण मय फोर्स मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिवार को समझाते हुए मदद का आश्वासन दिया।
हादसे में इंचौली थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव किशोरीपुर बना निवासी शंकरलाल 30 वर्ष, प्रवीण 22 वर्ष की मौत हो गई। हादसे में तीन मजदूर दिनेश, शैंकी और सोहनपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आस पास से ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी पहुंच गए।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक शंकरलाल और प्रवीण आपस में। दोनों ममेरे फुफेरे भाई बताए जा रहे है।
बायलर फटने के बाद हुए तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और मृतको को बाहर निकाला।