दो बदमाश मुठभेड़ में घायल

भास्कर समाचार सेवा

25- 25 हजार का इनाम था घोषित, बीते कुछ दिन पूर्व शराब के ठेके पर की थी लूट

शिकोहाबाद में मैनपुरी रोड पर रविवार की रात बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बाइक सवार दो बदमाश घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण ने घटना का जायजा लिया। दोनों बदमाशों का इलाज जारी है।
शिकोहाबाद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैनपुरी रोड पर बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा, एसओजी की टीम, सीओ सिरसागंज, सीओ शिकोहाबाद ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देखकर बदमाश रघुवर दयाल कॉलेज वाली सड़क पर भागने लगे। पुलिस को पीछा करते देखकर बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग से बचते हुए जबाबी फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में बाइक सवार बदमाशों के गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर बाइक से गिर पड़े। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के नाम अनार सिंह निवासी कुर्रा मैनपुरी और गोविंदा निवासी कंथरी बताया है। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर बदमाशों से पूछताछ की।

एसपी ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर 25- 25 हजार रुपए का इनाम था। दोनों ने शिकोहाबाद व मक्खनपुर क्षेत्र में शराब के ठेके पर लूटपाट की थी। तभी से पुलिस एसओजी तलाश में जुटी हुई थी। सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर रहे हैं।

जिसके बाद एसओजी, सिरसागंज सीओ, शिकोहाबाद सीओ सहित मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है। बदमाशों से लूट में प्रयुक्त बाइक, अवैध असलाह, खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस बदमाशों पर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें