

भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। कालागढ़ अफजलगढ़ मार्ग पर स्थित गांव अगवानपुर के समीप कार व टैम्पू की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
नगर के मौहल्ला बेगम सराय निवासी मौ. अमान उम्र 25 वर्ष पुत्र खलील अहमद बुधवार को सुबह अफजलगढ़ से अपना टैम्पू लेकर कालागढ़ की ओर सवार भरकर ले गया था। वह अपना टैम्पू लेकर वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही उसका टैम्पू गांव अगवानपुर के समीप पहुंचा तो अफजलगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कार सवार चालक गांव कादराबाद निवासी मंजीत सिंह उम्र 45 वर्ष से आमने सामने की भिड़ंत हो जाने से टैम्पू व कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें टैम्पू चालक मौहल्ला बेगम सराय कस्बा अफजलगढ़ निवासी मौ. अमान उम्र 25 वर्ष की दोनों टांग टूट गई जबकि हाथ में फैक्चर हो गया। वही कार सवार चालक गांव कादराबाद निवासी मंजीत सिंह उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस की मदद से सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल मनोज कुमार सिंह तथा हल्का इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार पुलिस टीम के साथ सीएचसी अफजलगढ़ में पहुंचे जहां घायलों से घटना की जानकारी ली। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
