
मुसाफिरखाना (अमेठी) । तहसील मुख्यालय पर तैनात दो राजस्व कर्मियों व कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कंप मच गया महिला सिपाही व दो राजस्व कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।स्थानीय तहसील मुख्यालय पर तैनात दो राजस्व कर्मियों व कोतवाली में तैनात महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज हेतु कोविड एल 1हॉस्पिटल गौरीगंज भेज दिया गया है ।
जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमित पाए गए स्थानीय कोतवाली की महिला सिपाही व तहसील के दो राजस्व कर्मियों के संपर्क में आने वाले राजस्व कर्मियों व पुलिसकर्मियों कि जहां कोरोना जांच की जा रही है वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय कोतवाली परिसर व तहसील परिसर सील करते हुए महिला सिपाही व दो राजस्व कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्थानीय कोतवाली व तहसील के राजस्व पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कर्मियों के संपर्क में आए संबंधित कर्मियों की कोरोना जांच टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी गयी