टीएमयू यूनिवर्सिटी में चार दिन में दो आत्महत्या

अभी चार दिन पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला था शव ,टीएमयू यूनिवर्सिटी में फिर एक ओर छात्र ने आत्महत्या की

भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद पाकबड़ा। टीएमयू में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है|
रांची झारखंड के ओल्ड एमबी रोड कत्थार टोली निवासी ओशोराव पुत्र अपूर्व चौधरी ने टीएमयू के पीजी हॉस्टल रुम नंबर 106 निवासी ओल्ड एमबी रोड एफ में बेड की चादर से पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है |सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम छान बीन में जूटी है टीएमयू प्रबंधन ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए और पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की है झारखंड के रांची निवासी ओशोराज की आत्महत्या के कारण की पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।


अभी चार दिन पहले एक जुलाई को पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अदिति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उनका शव टीएमयू के गेस्ट हाउस के कमरे में पड़ा मिला था। शव के पास एक चाकू और कुछ दवाइयां पड़ी थीं जबकि दरवाजा अंदर से बंद था।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तुड़वाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई विसरा सुरक्षित रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें