
दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर गोली चली है. सीएए विरोधी प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया है कि एक स्कूटी सवार ने प्रदर्शनस्थल पर दो राउंड फायरिंग की है जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है.
जामिया के गेट नंबर पांच पर गोली चलाई गई है. स्कूटी पर दो युवक सवार थे. उनमें से एक शख्स ने लाल कलर की जैकेट पहनी हुई थी. बाइक का रंग भी लाल था. बाइक का नंबर 1532 था जो दिल्ली की बताई जा रही है. जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी ने इस बात की पुष्टि की है.
देखे VIDEO
#WATCH Delhi: People gather in protest outside Jamia Millia Islamia University following an incident of firing at gate no.5 of the university. 2 scooty-borne unidentified people had fired bullets at the spot. SHO (Station house officer) is present at the spot. Investigation is on pic.twitter.com/EKlxQPBVum
— ANI (@ANI) February 2, 2020
कमेटी के सदस्य मीरान हैदर ने बताया कि और दिनों की तरह रविवार देर रात भी प्रदर्शन जारी था. इस दौरान लाल रंग स्कूटी सवार ने दो राउंड फायरिंग की. इसके बाद स्कूटी सवार भागने में सफल रहे. हैदर ने बताया कि फायरिंग से कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव है.
बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी को जामिया के पास सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में भी गोली चली थी. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह 1 फरवरी को शाहीन बाग के प्रदर्शन में भी एक व्यक्ति ने गोली चलाई थी, वो भी पकड़ा गया