
नाले में पानी ज्यादा होने के कारण वह भी बचाने के चक्कर में डूब गया। चीख-पुकार सुन दौड़े आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बालकों को गहरे पानी से बाहर निकाला l आनन-फानन में दोनों बालको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोतीपुर थानाध्यक्ष जय नरायन शुक्ला दल बल के साथ मौके पर पहुंचे l और दोनों शवों का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया l