हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो युवक झुलसे, घोड़े की मौके पर मौत


बुग्गी पर पाइप लादने के दौरान उतरा करंट

भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। टंेट का सामन लेने गए एक बुग्गी में करंट उतर जाने से बड़ा हादसा हो गया। विद्युत करंट की चपेट में आकर घोड़े की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवक बुरीतरह झुलस गए है।

मुहर्रम त्यौहार के मौके पर लंगर समाप्त होते ही युवक समान को इकट्ठा कर बुग्गी पर लादने का काम कर रहे थे, इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइन के तार में पाइप टच हो गया। पाइप के जरिए 11000 की हाईटेंशन लाइन का करंट उतर आने से दो युवक बुरी तरीके से झुलस गए। बुग्गी के घोड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों को सूचना लगते ही परिजनों में कहोराम मच गया। आनन-फानन में दोनों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गांव सिमरिया तालुके महाराजपुर चौराहे पर मोहर्रम के अवसर पर लंगर चल रहा था। लंगरदारी समाप्त हो जाने के बाद टेंट का सामान बुग्गी पर रखने के लिए गांव के ही आसिफ पुत्र मशील व आलम शाह पुत्र लल्ला शाह मौजूद थे। टेंट का पाइप हाई टेंशन लाइन में लगने से दोनों युवकों को करंट लग गया।

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और बुग्गी का घोड़ा भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में घोड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सीएचसी में उपचार करने के बाद दोनों युवकों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें