चाचा जी ने नेताजी से राजनीति सीखी है- अखिलेश सपा मुखिया का सीएम के पेंडुलम वाले बयान पर पलटवार

मैनपुरी । लोकसभा उपचुनाव का सियासी संग्राम और तेज हो चला है। बीजेपी और सपा दोनों ही दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। शुक्रवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनपद इटावा के जसवंतनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जानती है कि वह चुनाव हार चुकी है। खिसियाई बीजेपी ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। सीएम योगी के पेंडुलम वाले बयान पर अखिलेश ने कहा कि योगी जी मैनपुरी आए थे तो वह फिजिक्स के स्टूडेंट बन गए थे। लेकिन उन्हें पता नहीं हमारे चाचा जी ने नेताजी से राजनीति सीखी है। ऐसा झूला झूलाएंगे कि पता नहीं चलेगा कि कहां चले गए। ज्ञात हो कि इससे पहले सीएम योगी ने चाचा शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी हालत घड़ी के पेंडुलम की तरह हो गई है। उन्हें कुर्सी तक नहीं मिली हैंडल पर बैठना पड़ा था। यही नहीं बातों बातों में उन्होंने कह डाला कि कुछ लोग फुटबॉल बन गए हैं फुटबॉल बनने से बचना होगा। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि समाजवादियों के घर पर पुलिस छापा मार रही है। आप इन पुलिसवालों से भी वोट मांग लेना नेताजी ने फोर्स के लिए बहुत काम किया है। छापा किसके यहां पड़ना है इसकी लिस्ट बीजेपी के नेता बनाते हैं। खिसियाई बीजेपी जान गई है कि वो मैनपुरी का उपचुनाव हार चुकी है। इस दौरान अखिलेश यादव ने रक्षामंत्री रहते हुए नेताजी की उपलब्धियां भी बताईं और डिंपल यादव को भारी वोटों से जीत दिलाने की अपील की।

आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू
लोकसभा उपचुनाव संग्राम काफी दिलचस्प होता जा रहा है। बीजेपी और सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं तो वहीं बीजेपी ने रघुराज शाक्य पर दांव खेला है। मैनपुरी की सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। 5 दिसंबर को मैनपुरी में मतदान होना है।