नौकरी के नाम पर चाचा-भतीजे करते थे वसूली

जनपद में 115 एएनएम को वितरित किए कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने नियुक्ति पत्र

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। इसका सीधा प्रसारण कलैक्टरेट सभागार भवन में हुआ। सीएम ने कहा कि पहले की सरकार में प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट होता था। सरकारी नौकरी निकलती थी तो चाचा और भतीजा झोला लेकर के वसूली पर निकल पड़ते थे। इससे प्रदेश का प्रतिभाशाली नौजवान ठगा रह जाता था। आज प्रदेश के आयोग या बोर्ड पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता है।

कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने मिशन रोजगार के तहत निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित हुईं जनपद की 115 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। चौधरी ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि पहले की सरकारों में आशा वर्कर और एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों की उपेक्षा के चलते किसी सरकार नही खाली जगहों को नहीं भरा। योगी सरकार ने एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों के महत्व को समझते हुए इस दिशा में कार्य करना शुरू किया। इसकी नतीजा है कि खाली पड़े पद आज भरे जा रहे हैं। इस मौके पर सीडीओ मनीष मिश्रा, सीएमओ एके शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज फौजदार आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक