बेकाबू कार विद्युत खम्भे से टकरायी एक की मौत

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कैंट की सड़क पर दौड़ती तेज कार अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से जा टकराई। हादसा इतना वीभत्स था की कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

कैंट क्षेत्र के बंगला संख्या-198 निवासी अनस दिल्ली स्थित मछली मंडी में आढ़त का काम करता था। उसके दोस्त साकिब, सुहैब, शुएब व आसिफ भी फल व सब्जी का ठेला लगाते हैं। बीती रात पांचों साथी कैंट की सड़कों पर घूमने के लिए कार से निकले थे। वे भूसा मंडी से वेस्ट एंड रोड की ओर जा रहे थे, सड़क खाली और सुनसान होने के कारण कार रफ्तार से दौड़ रही थी। गति अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं कर पाया और कार बेकाबू होकर बिजली के खम्भे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि खम्भा मुड़ गया और तार टूट गए। कार पलट गई, शीशे टूट गए और सभी युवक उसके अंदर बुरी तरीके से फंस गए। हादसा होते ही वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार के अंदर से निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने अनस को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट