नगर सुशोभन अभियान के तहत अघोषित कूड़ा स्थलों का किया जा रहा है सौंदर्य करण

कूड़ा डालने पर लगेगा 2000 का जुर्माना — अभिषेक कुमार


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर।नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नगर सुशोभन अभियान के तहत 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक 1 सप्ताह का नगर सुशोवन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान साफ सुथरा बनाए गए। तथा कूड़ा स्थलों को सजाया जाएगा। ऐसे स्थलों का सुंदरीकरण किया जाएगा। जिससे की फिर से यह कूड़ा स्थलों के रूप में परिवर्तित ना हो सके । अभियान 1 दिसंबर से 75 घंटे का 75 जिलों में कूड़ा स्थलों की सफाई का महा अभियान चलाया जा रहा है। स्थलों को विलोपित कूड़ा घर के साथ ही स्थलों की साफ सफाई स्थाई टिकाऊ एवं पूर्णकालिक बनाने के लिए इन स्थानों पर पौधारोपण करा पार्क व बगीचा बनाया जा रहे है। स्थानों पर रंगोली बनाई जा रही है गमले लगाए जा रहे हैं और फूल पौधे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थलों को सुंदर व स्वच्छ बनाया जा रहा है क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि इन स्थानों पर दोबारा कूड़ा डालकर गंदगी ना फैलाएं नगर को स्वच्छ बनाने में नगर पालिका परिषद का सहयोग करेंगे। इसके बावजूद भी कोई व्यक्ति कूड़ा डालता हुआ पाया गया तो उस पर दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया की नगर सुशोभन योजना के तहत सौंदर्य करण मेन बाजार में असालतनगर गेट रेलवे रोड जलालपुर रोड चंपा देवी स्कूल उखलारसी रावली रोड चुंगी नंबर दो पर सौंदर्य करण कराया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें