खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया
भास्कर समाचार सेवा
इटावा। विकास खंड सैफई के खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार योजना के तहत 50 बच्चों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा में एक्स्पोज़र विजिट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बच्चों को खराद मशीन, रिल मशीन, ग्राइंडर, सिलाई मशीन, इत्यादि विज्ञान से संबंधित मशीनों को दिखाया गया एवं उनके बारे में विस्तार से बताया गया। एक्सपोजर विजिट से बच्चों में विज्ञान के प्रति बहुत उत्साह बढ़ा एवं बच्चों ने मशीनों को देखकर वहां के शिक्षकों से भी पूछा। इस एक्स्पोज़र विजिट में रवि कुमार, धर्मेश एआरपी (विज्ञान )किशन चंद्र एआरपी (गणित), अनुपम कौशल, अनिल यादव, बृजेश कुमार राजपूत, सारिका एवं अंशु पालीवाल उपस्थित रहीं।
खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 9 जुलाई 2015 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए ) की शुरुआत की। आरएए पूरे स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में एक अभिसरण ढांचा है जो बच्चों को गणित और विज्ञान में उनकी रुचि को सीखने और विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है। आरएए के हस्तक्षेपों में से एक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के माध्यम से स्कूली गणित और विज्ञान प्रयोगशालाओं को मजबूत करना है। आरएमएसए के तहत, विज्ञान प्रदर्शनी या मेला, स्कूलों को विज्ञान और गणित किट, जिला स्तर पर प्रतिभा खोज, उच्च संस्थानों का दौरा और छात्रों की सीखने की वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों को मंजूरी दी गई है।
आरएए योजना गैर-कक्षा सेटिंग में गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सीखने की क्षमता का लाभ उठाने के लिए कक्षा और स्कूल के लेनदेन के महत्व पर जोर देती है। कक्षा की चार दीवारी से परे गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सीखने के बहुत सारे अवसर हैं आरएए योजना बच्चों को गणित, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को रोमांचक बनाने और उन्हें कक्षा के अंदर और बाहर की गतिविधियों में रुचि रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दोहरे ट्रैक दृष्टिकोण में स्कूलों के लिए पोषण और पोषण सहायता और एक मंच प्रदान करने की योजना बनाई गई है।