कंकरखेड़ा में अज्ञात युवकों ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार पर अज्ञात हमलावरों ने बीती रात हमला कर दिया। कई घंटों बाद पत्रकार को होश आया। इस संबंध में सोमवार को कंकरखेड़ा थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी बरामद कर ली है।

योगेंद्र कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी टीकाराम कॉलोनी थाना कंकरखेड़ा ने बताया, बीती रात्रि वह अपने पड़ोसी आशाराम (67) के साथ कार से मार्शल पिच चौराहे की ओर जा रहा था। आरोप है, रास्ते में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात युवकों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। लूटपाट करते हुए बिना मतलब उसकी पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। हमलावर उसे मरा समझकर छोड़कर भाग गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे होश आया। इस संबंध में पीड़ित ने सोमवार को तहरीर दी। पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी बरामद कर ली। अभी तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इंस्पेक्टर सचिन मलिक ने बताया, तहरीर मिली है, हमलावरों को तलाशा जा रहा है, सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।