केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे ठाकुर राधा दामोदर मंदिर

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर अपनी पत्नी के साथ सप्त देवालयो में से एक वृंदावन के ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में ठाकुर जी के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे। जहां पर मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज के द्वारा केंद्रीय मंत्री का माला एवं पटका उड़ाकर भव्य स्वागत किया गया। वही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि ब्रज में आकर उन्हें अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है एवं धार्मिक नगरी में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार भी धार्मिक स्थलों को लेकर सजग है और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दिया जा रहा है वही आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्णचंद गोस्वामी महाराज ने राधा दामोदर लाल की प्रसादी एवं चित्रपट भेंट किया इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर और उनकी पत्नी ने ठाकुर राधा दामोदर लाल की चार परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया। वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में निरंतर ही जनहित कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं और साथ ही इनके द्वारा सदैव ही साधु वैष्णव सेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि वह ठाकुर राधा दामोदर लाल के अनन्य भक्त हैं। केंद्रीय मंत्री एवं उनकी पत्नी ने ठाकुर राधा दामोदर लाल के दर्शन कर अपने आप को धन्य समझा और साथ ही आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक