पर्यावरण को बचाने की अनोखी मुहिम

भास्कर समाचार सेवा

हापुड़। पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पर्यवारण प्रहरी अमित कुमार ने पर्यावरण को बचाने की अनोखी मुहिम चलाकर रविवार को सबली गांव में छोटे छोटे बच्चों के साथ पेड़ो से चिपककर जंगलों को बचाने के लिए सभी ग्रामवासियों को जागरुक किया। और अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाने ओर घर के शुभ कार्यों में पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।पर्यावरण प्रहरी अमित कुमार ने बताया कि दूषित वातावरण से बचने के लिए पर्यवारण का शुद्ध होना आवश्यक है यह किसी एक नही हम सभी का कर्तव्य बनता है आज हम पर्यवारण को सुरक्षित रखेंगे तो हम सब सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान प्रिंस, दक्ष, हिमांशु, निहारिका, विशाल, शिवा आदि उपस्थित रहे।