
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/किठौर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह नहर में अज्ञात शव तैरता मिला। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
किठौर-महलवाला संपर्क मार्ग पर वन विभाग चौकी के नजदीक नए पुल पर राहगीरों ने अज्ञात शव देखा, जो पुल की जड़ में कबाड़ होने के कारण अटका हुआ था, जिसकी गंद दूर तक फ़ैल रही थी। संभवत: शव कई दिन पुराना लग रहा है जिसे कौवे नोंचने में लगे हैँ। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी लाश की सुध नहीं ली गई।