उन्नाव : पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा का होमवर्क शुरू

उन्नाव(भास्कर) : पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा का होमवर्क शुरू हो गया है तो साथ ही कीट कांटे भी दुरुस्त किए जा रहे हैं। भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व अवध क्षेत्र प्रभारी प्रदेश महामंत्री अवधपाल मौर्य ने बताया की पंचायत चुनाव पूर्व की भांति ही भाजपा लड़ाएगी। अब भाजपा वृहद संपर्क अभियान चलाएगी। वहीं नवाबगंज में स्वागत के दौरान कानपुर-लखनऊ हाईवे पर 20 मिनट जाम लगा रहा जिससे आवागमन बाधित रहा।

कार्यालय में आयोजित बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को दी गई सहायता के आकड़ों के बारे में बताया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सभापति व सदर विधायक पंकज गुप्ता, विधायक श्री कांत कटियार, विधायक बृजेश रावत, नगर अध्यक्ष सुधीर शुक्ला, जिलाध्यक्ष राज किशोर रावत मौजूद रहे तथा बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, मनीष जायसवाल, जिला संयोजक पंचायत चुनाव जिला महामंत्री आशीष बाजपेई, संजय सिंह, प्रदीप, पवन, गुड्डू सिंह, अवधेश कटियार, प्रवीण सिंह, नूतन, समीर शुक्ला उपस्थित रहे।

नवाबगंज में कृषि मंत्री का हुआ स्वागत

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य प्रभारी अवध क्षेत्र, जय प्रकाश निषाद राज्यसभा सदस्य के प्रथम जनपद आगमन पर जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत, विधायक मोहन बृजेश कुमार रावत एवं सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज के नेतृत्व में नवाबगंज स्थित आवास पर अरुण सिंह ब्लाक प्रमुख ने सभी का माल्यार्पण कर तलवार व प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। शहर के दीनदयाल स्टेडियम के निकट राज्यसभा सांसद का हिदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, संजीव मिश्रा, सोनू गुप्ता, अन्नू मिश्रा, लवी गुप्ता, राहुल सिंह, सुधीर चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। भल्लाफार्म में संजय शुक्ला के साथ आलोक जायसवाल, वाणी कांत द्विवेदी के साथ स्वागत किया गया।