उन्नाव: मॉक ड्रिल में कोविड संक्रमण से निपटने के अधूरे मिले इंतजाम

उन्नाव। कोविड रिटर्न की आशंकाओं को देखते हुए किसी भी स्थित से निपटने के लिए डिप्टी सीएम के निर्देश पर मॉक ड्रिल करायी। बिछिया सीएचसी में सीएमओ की मौजूदगी में जब तैयारियों को परखा गया तो कई कमियां मिलने उन्होंने तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार दोपहर 11:30 पर एसीएमओ हरिनंदन प्रसाद की मौजूदगी में मॉक ड्रिल शुरू हुई। जिसके बाद सीएमओ सत्यप्रकाश भी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे ।

सीएमओ ने दिए खामिया दुरुस्त करने के निर्देश।

वह सबसे पहले ऑक्सीजन गए। जहाँ प्लांट चालू करवाकर मीटर लेबल चेक किया। जिसके बाद ऑक्सीजन कंट्रोल रूम वार्ड का निरीक्षण करने बाद 6 बेड वाले कोविड कमरे में एक बेड पर ऑक्सीजन प्रेसर मीटर चेक किया तो खराब मिला। जिसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डिजिटल गैस अलार्म की जानकारी करने पर अलार्म भी खराब मिला। इसके बाद ओपीडी कर रहे,डॉ. मुशीर के कमरे का निरीक्षण किया। जिस में आक्सी मीटर बच्चें को लगाकर जाँच की।

ठंड की वजह से मीटर सही नही बता सका। इसके बाद सीएमओं ने मीटर अपनी उंगलियों में लगाया। जिसमे जाँच सही मिली। इसके बाद 20 बेड की नई इमारत का निरीक्षण किया तो वह तक जाने का मार्ग नही पाया गया ।।इस नाराजगी व्यक्त करते हुए जेई धर्मेंद्र कुमार से खड़ंजा लगाने के बाद ही इमारत हैंड ओवर करने के निर्देश दिए। ड्रिल के समय , प्रभारी आर पी सचान, विक्रम पटेल, मनोज यादव, कमलेश कुमार, शिव शंकर, सहित सीएचसी कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें